ETV Bharat / state

खोंड़ के लोगो को आज तक नहीं मिला पीएम आवास, सांसद को ग्रामीणों ने सुनाई अपनी पीड़ा - PM AWAS YOJANA

जांजगीर चांपा जिले के खोंड़ गांव के ग्रामीण पीएम आवास नहीं मिलने से परेशान हैं.

JANJGIR CHAMPA PM AWAS YOJANA
जांजगीर चांपा पीएम आवास योजना (PM AWAS YOJANA)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 1:06 PM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू हो गया है. राजनीतिक दल अधिकृत प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. सांसद कमलेश जांगड़े भी प्रचार में अकलतरा क्षेत्र के खोंड़ गांव पहुंचीं और जिला पंचायत के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

ग्रामीणों ने की पीएम आवास की मांग: अकलतरा के बम्हनी जिला पंचायत क्षेत्र के प्रत्याशी सत्यवती आनंद मिरी के प्रचार के लिए सांसद कमलेश जांगड़े खोंड़ गांव पहुंची. यहां महिलाओं ने सांसद का स्वागत किया. ग्राम देवी देवताओं की पूजा के बाद सांसद ने सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजना को गिनाया और बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को जिला पंचायत में जीताने से क्षेत्र का विकास होने का भरोसा दिलाया. सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. निवर्तमान सरपंच नोहर राम बरेठ ने बताया कि अबतक गांव में एक भी पीएम आवास नहीं है.

पंचायत चुनाव में जीत का दावा: सांसद कमलेश जांगड़े ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि राज्य और केंद्र सरकार बीजेपी की है, अब जिला पंचायत में भी बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी जीत कर जाएंगे, तब गांव कि सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी. सांसद कमलेश जांगड़े ने नगरी निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी बीजेपी के समर्थित प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होने का दावा किया.

खोंड़ गांव शायद पहला ऐसा गांव है, जहां आज तक एक भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हुआ है, हालांकि इस साल खामियों को दूर कर 7 लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है, लेकिन आचार संहिता के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

लाइवछत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम LIVE UPDATES, राजनांदगांव नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी मधुसूदन यादव की जीत
जगदलपुर नगर निगम के नतीजे, बीजेपी के संजय पाण्डेय ने जीती मेयर कुर्सी
गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव परिणाम,पेंड्रा में निर्दलीय ने मारी बाजी, गौरेला में जीती बीजेपी

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू हो गया है. राजनीतिक दल अधिकृत प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. सांसद कमलेश जांगड़े भी प्रचार में अकलतरा क्षेत्र के खोंड़ गांव पहुंचीं और जिला पंचायत के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

ग्रामीणों ने की पीएम आवास की मांग: अकलतरा के बम्हनी जिला पंचायत क्षेत्र के प्रत्याशी सत्यवती आनंद मिरी के प्रचार के लिए सांसद कमलेश जांगड़े खोंड़ गांव पहुंची. यहां महिलाओं ने सांसद का स्वागत किया. ग्राम देवी देवताओं की पूजा के बाद सांसद ने सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजना को गिनाया और बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को जिला पंचायत में जीताने से क्षेत्र का विकास होने का भरोसा दिलाया. सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. निवर्तमान सरपंच नोहर राम बरेठ ने बताया कि अबतक गांव में एक भी पीएम आवास नहीं है.

पंचायत चुनाव में जीत का दावा: सांसद कमलेश जांगड़े ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि राज्य और केंद्र सरकार बीजेपी की है, अब जिला पंचायत में भी बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी जीत कर जाएंगे, तब गांव कि सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी. सांसद कमलेश जांगड़े ने नगरी निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी बीजेपी के समर्थित प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होने का दावा किया.

खोंड़ गांव शायद पहला ऐसा गांव है, जहां आज तक एक भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हुआ है, हालांकि इस साल खामियों को दूर कर 7 लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है, लेकिन आचार संहिता के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

लाइवछत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम LIVE UPDATES, राजनांदगांव नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी मधुसूदन यादव की जीत
जगदलपुर नगर निगम के नतीजे, बीजेपी के संजय पाण्डेय ने जीती मेयर कुर्सी
गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव परिणाम,पेंड्रा में निर्दलीय ने मारी बाजी, गौरेला में जीती बीजेपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.