कोरिया : पटना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी गायत्री सिंह निर्वाचित हुई हैं.वार्डवार जीतने वाले प्रत्याशियों की सूची भी जारी हो गई है. जिले के एकमात्र नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष पद पर बीजेपी की गायत्री सिंह ने बड़े अंतर से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. यह नगर पंचायत के पहले अध्यक्ष पद का चुनाव था, जिसमें बीजेपी ने अपना परचम लहराया।
इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 2 से अहिबरन सिंह, वार्ड क्रमांक 3 से निर्मला पोया, वार्ड क्रमांक 7 से प्रमिला सिंह, वार्ड क्रमांक 10 से ज्योति देवांगन, और वार्ड क्रमांक 12 से रेखा वर्मा भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद पर विजयी हुए. नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार हुए इस चुनाव में भाजपा के लिए अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर कई चुनौतियां थीं.
सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर पार्टी ने आदिवासी महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारने का साहसिक निर्णय लिया, जिसे लेकर संगठन को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने स्थानीय विधायक वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से इस निर्णय को मजबूती से आगे बढ़ाया, और अंततः यह रणनीति भाजपा की ऐतिहासिक जीत में बदल गई.
त्रिकोणीय मुकाबले में विजयी रहीं गायत्री सिंह पटना क्षेत्र में लोकप्रिय चेहरा मानी जाती हैं. वे दो बार ग्राम पंचायत पटना की सरपंच रह चुकी हैं और स्थानीय जनता में उनकी अच्छी पकड़ है. बीजेपी ने इसी लोकप्रियता को भुनाते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया, और परिणाम पार्टी के लिए उत्साहजनक रहा.
यह जीत जनता के भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन ने छत्तीसगढ़ में विकास की नई शुरुआत की है। आने वाले समय में पटना नगर पंचायत को एक सुव्यवस्थित और सभी सुविधाओं से युक्त शहर बनाया जाएगा- देवेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष बीजेपी
उन्होंने इस जीत के लिए बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं और समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही. पटना के नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए नगर के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य करने का संकल्प लिया.
वार्ड वार जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम
वार्ड नंबर 01 से सुरेन्द्र कुमार
वार्ड नंबर 02 से अहिभरण सिंह
वार्ड नंबर 03 से निर्मला पोया
वार्ड नंबर 04 से परेश कुमार सिंह
वार्ड नंबर 05 से कुंवर साय घसिया
वार्ड नंबर 06 से राजेश कुमार सोनी
वार्ड नंबर 07 से प्रमिला सिंह
वार्ड नंबर 08 से गौरव अग्रवाल
वार्ड नंबर 09 से वसीम खान
वार्ड नंबर 10 से ज्योति देवांगन
वार्ड नंबर 11 अमित कुमार सिंह
वार्ड नंबर 12 से रेखा वर्मा
वार्ड नंबर 13 से मोहम्मद वसीम खान
वार्ड नंबर 14 से रुचि सुजीत सोनी
वार्ड नंबर 15 से सौरभ कुमार सिंह