अखंड भारत की नौटंकी करने वाले बाज आएं, देश को हिन्दू मुस्लिम में न बांटे: स्वामी प्रसाद मौर्य - सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: बिलासपुर दौरे पर आए यूपी के कद्दावर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधा. मौर्य ने कहा है कि ''अखंड भारत की नौटंकी करने वालों को देश को हिंदू, मुसलमान में बांटने से बाज आना चाहिए. हिंदुस्तान की आजादी के लिए हिंदूओं के साथ ही मुसलमानों ने भी लड़ाई लड़ी है.''
भाजपा दलितों आदिवासियों, पिछड़ों की दुश्मन नंबर एक है. वह आरक्षण खत्म कर रही है. छत्तीसगढ़, झारखंड आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं. अगर उनकी बहुलता को देखकर 76% आरक्षण दिया जा रहा है तो उसका स्वागत करना चाहिए.
रामभद्राचार्य पर बरसे मौर्य: स्वामी प्रसाद मौर्य ने जगदगुरू रामभद्राचार्य पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''व्यास गद्दी पर बैठ कर "मरे मुलायम, कांशीराम, प्रेम से बोलो जय श्री राम" बोलना हेट स्पीच नहीं है तो क्या है. स्वामी प्रसाद मौर्य अगर यही कहे तो 100 एफआईआर हो जाते, लेकिन रामभद्राचार्य ने कहा है तो वह ऊंची जात के हैं, इसलिए उनके खिलाफ एक भी एफआईआर नहीं की जाती.''
स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले बीजेपी में थे. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. उसके बाद से लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानबाजी की बदौलत मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने बिलासपुर में जगदगुरू रामभद्राचार्य पर निशाना साधा है.