ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने प्रांतीय अपील समिति का किया गठन, जिला प्रभारियों का हुआ ऐलान - URBAN BODY ELECTIONS 2025

नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तेज हो चुकी है. बीजेपी ने प्रांतीय अपील समिति गठित का गठन कर दिया है.

URBAN BODY ELECTIONS 2025
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 10:08 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 10:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी लगातार नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों को धार देने में जुटी है. शनिवार को बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रांतीय अपील समिति का गठन किया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवालि को प्रांतीय अपील समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति में चंदूलाल साहू, डॉ. सुभाऊ कश्यप, अशोक बजाज और प्रभा दुबे को सदस्य बनाया गया है.

बीजेपी ने जिला प्रभारियों की घोषणा की: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव और छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने जिला प्रभारियों की भी घोषणा की है. इन प्रभारियों में रजनीश कुमार सिंह को बस्तर संभाग प्रभारी एवं निरंजन सिन्हा को बस्तर संभाग सहप्रभारी बनाया गया है. राजा पांडेय को सरगुजा संभाग प्रभारी, सौरभ सिंह को रायपुर संभाग प्रभारी, जगन्नाथ पाणिग्रही को रायपुर संभाग सहप्रभारी और भूपेन्द्र सवन्नी दुर्ग संभाग प्रभारी बनाया गया है. अनुराग सिंह देव को बिलासपुर संभाग प्रभारी बनाया गया है

URBAN BODY ELECTIONS 2025
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की प्लानिंग (ETV BHARAT)
PROVINCIAL APPEAL COMMITTEE
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी (ETV BHARAT)
नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के जिला प्रभारियों की सूची

नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के जिला प्रभारियों की सूची

रायपुर संभाग के जिला प्रभारी: रायपुर शहर - खूबचंद पारख

रायपुर ग्रामीण - विकास मरकाम

बलौदाबाज़ार - मोतीराम चंद्रवंशी

गरियाबंद - सुरेन्द्र पाटनी

महासमुंद - केदार गुप्ता

धमतरी - नीलू शर्मा

दुर्ग संभाग के भिलाई प्रभारी - संदीप शर्मा

दुर्ग - राजीव अग्रवाल

बेमेतरा - विकांत सिंह

बालोद - शंकर अग्रवाल

राजनांदगांव - अवधेश चंदेल

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी-कोमल जंघेल

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई -अजय तिवरी

कवर्धा - लोकेश कावड़िया

बस्तर संभाग के कांकेर के प्रभारी - यशवंत जैन

कोण्डागांव- आलोक सिंह ठाकुर

नारायणपुर - भरत मटियारा

बस्तर - जी. वेंकटेश्वर राव

दंतेवाडा - श्रीनिवास राव मद्दी

सुकमा - विद्याशरण तिवारी

बीजापुर - गौतम गोलछा

बिलासपुर संभाग के बिलासपुर प्रभारी - इन्द्रजीत सिंह गोल्डी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही - डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी

मुंगेली - प्रहलाद रजक

सक्ती - गुरुपाल सिंह भल्ला

जांजगीर-चांपा - चुन्नी लाल साहू

कोरबा - लखन लाल साहू

सारंगढ़-बिलाईगढ़ - निर्मल सिन्हा

रायगढ़ - विकास महतो

सरगुजा संभाग के जशपुर प्रभारी - रामकिशुन सिंह

सरगुजा - ज्योतिनंद दुबे

सूरजपुर - प्रबोध मिंज

बलरामपुर - अखिलेश सोनी

मनेंन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर-हरपाल सिंह भामरा

कोरिया-मुकेश तिवारी

इस तरह बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर अपनी चुनावी रणनीति को धार देने का काम तेज कर दिया है. बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करेगी.

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए निर्देश, 15 जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम निर्वाचक नामावली

किंग कोबरा का होगा DNA एनालिसिस, शानदार सांप के ऊपर से उठेगा राज का पर्दा

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का पिटारा खुला, साल 2025 का कैलेंडर देखिए

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी लगातार नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों को धार देने में जुटी है. शनिवार को बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रांतीय अपील समिति का गठन किया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवालि को प्रांतीय अपील समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति में चंदूलाल साहू, डॉ. सुभाऊ कश्यप, अशोक बजाज और प्रभा दुबे को सदस्य बनाया गया है.

बीजेपी ने जिला प्रभारियों की घोषणा की: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव और छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने जिला प्रभारियों की भी घोषणा की है. इन प्रभारियों में रजनीश कुमार सिंह को बस्तर संभाग प्रभारी एवं निरंजन सिन्हा को बस्तर संभाग सहप्रभारी बनाया गया है. राजा पांडेय को सरगुजा संभाग प्रभारी, सौरभ सिंह को रायपुर संभाग प्रभारी, जगन्नाथ पाणिग्रही को रायपुर संभाग सहप्रभारी और भूपेन्द्र सवन्नी दुर्ग संभाग प्रभारी बनाया गया है. अनुराग सिंह देव को बिलासपुर संभाग प्रभारी बनाया गया है

URBAN BODY ELECTIONS 2025
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की प्लानिंग (ETV BHARAT)
PROVINCIAL APPEAL COMMITTEE
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी (ETV BHARAT)
नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के जिला प्रभारियों की सूची

नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के जिला प्रभारियों की सूची

रायपुर संभाग के जिला प्रभारी: रायपुर शहर - खूबचंद पारख

रायपुर ग्रामीण - विकास मरकाम

बलौदाबाज़ार - मोतीराम चंद्रवंशी

गरियाबंद - सुरेन्द्र पाटनी

महासमुंद - केदार गुप्ता

धमतरी - नीलू शर्मा

दुर्ग संभाग के भिलाई प्रभारी - संदीप शर्मा

दुर्ग - राजीव अग्रवाल

बेमेतरा - विकांत सिंह

बालोद - शंकर अग्रवाल

राजनांदगांव - अवधेश चंदेल

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी-कोमल जंघेल

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई -अजय तिवरी

कवर्धा - लोकेश कावड़िया

बस्तर संभाग के कांकेर के प्रभारी - यशवंत जैन

कोण्डागांव- आलोक सिंह ठाकुर

नारायणपुर - भरत मटियारा

बस्तर - जी. वेंकटेश्वर राव

दंतेवाडा - श्रीनिवास राव मद्दी

सुकमा - विद्याशरण तिवारी

बीजापुर - गौतम गोलछा

बिलासपुर संभाग के बिलासपुर प्रभारी - इन्द्रजीत सिंह गोल्डी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही - डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी

मुंगेली - प्रहलाद रजक

सक्ती - गुरुपाल सिंह भल्ला

जांजगीर-चांपा - चुन्नी लाल साहू

कोरबा - लखन लाल साहू

सारंगढ़-बिलाईगढ़ - निर्मल सिन्हा

रायगढ़ - विकास महतो

सरगुजा संभाग के जशपुर प्रभारी - रामकिशुन सिंह

सरगुजा - ज्योतिनंद दुबे

सूरजपुर - प्रबोध मिंज

बलरामपुर - अखिलेश सोनी

मनेंन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर-हरपाल सिंह भामरा

कोरिया-मुकेश तिवारी

इस तरह बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर अपनी चुनावी रणनीति को धार देने का काम तेज कर दिया है. बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करेगी.

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए निर्देश, 15 जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम निर्वाचक नामावली

किंग कोबरा का होगा DNA एनालिसिस, शानदार सांप के ऊपर से उठेगा राज का पर्दा

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का पिटारा खुला, साल 2025 का कैलेंडर देखिए

Last Updated : Jan 11, 2025, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.