Sawan Somwar 2023 : बाबा बर्फानी आश्रम में लगा शिवभक्तों का तांता - First Monday Of Sawan
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव : सावन के पहले सोमवार के दिन शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त दूर-दूर से मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. राजनांदगांव के बर्फानी आश्रम में भी भक्त शिवनाथ नदी से जल लेकर पहुंचे. भक्तों ने मंदिर में स्थित बारह ज्योर्तिलिंगों पर जल चढ़ाया और भोलेनाथ से मनोकामना मांगी.
बर्फानी आश्रम में 12 ज्योर्तिलिंग : बर्फानी आश्रम में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की एक साथ स्थापना की गई है. इन 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. सावन सोमवार के दिन यहां भक्तों की लंबी लाइन लगती है.
सावन में शिव पूजन की विशेष मान्यता : ऐसी मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है. सावन सोमवार के दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. महिलाएं अपने परिवार के लिए व्रत रखती हैं. कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए भगवान शिव का व्रत रखती हैं.
सावन मास में भगवान शिव के दर्शन करने और पूजा अर्चना करने से बहुत सारी परेशानियों का समाधान होता है. शिव महापुराण में इसकी विशेषता और महत्व का वर्णन किया गया है. भक्त सावन के इस महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव के लिए व्रत रखते हैं. भक्त भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करते हैं. इस बार सावन का महीना खास है. क्योंकि इस बार 8 सोमवार पड़ेंगे.