सक्ती में राज्योत्सव कार्यक्रम को लेकर राजनीति, आमंत्रण पत्र से सांसद का नाम नदारद - सांसद गुहाराम अजगळे
🎬 Watch Now: Feature Video
सक्ती : 1 नवंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. लेकिन नवीन जिला सक्ती में जिला प्रशासन की लापरवाही ने इस आयोजन को राजनीतिक रंग दे दिया (MP name missing from invitation card in Sakti) है. 1 नवंबर को सक्ती में आयोजित राज्य उत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद का निमंत्रण कार्ड से नाम गायब था. जिसको लेकर सांसद गुहाराम अजगळे (MP Guharam Ajgale) नाराज दिखें. अजगले ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर क्षेत्र के सांसद के साथ उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. मामले में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने भी जिला प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. विधायक चंद्रा का कहना है कि ये राजनीतिक कार्यक्रम नही है. इसमें सांसद को निमंत्रण नहीं देना गलत है.फिलहाल इस पूरे मामले में जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है.Politics regarding Rajyotsava program
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST