ETV Bharat / entertainment

भारत-पाक मैच में सिद्धू की मजेदार फिल्मी कमेंट्री, विराट कोहली से बाबर आजम तक इन क्रिकेटर्स पर बोली ये लाइन - NAVJOT SINGH SIDHU COMMENTARY

भारत-पाकिस्तान मैच में नवजोत सिंह सिद्धू की कमेंट्री ने दर्शकों का दिल जीता. आइए एक नजर डालते हैं, नवजोत सिंह सिद्धू के कमेंट्री पर...

Navjot singh Sidhu Virat Kohli
नवजोत सिंह सिद्धू-विराट कोहली (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 24, 2025, 2:30 PM IST

हैदराबाद: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार, 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी कमेंट्री से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया. स्टूडियो में बैठे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी फिल्मी और देसी कमेंट्री से दर्शकों का ध्यान खींचा. उन्होंने विराट कोहली और शुभमन गिल की तारीफ करने से लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम तक पर कई फिल्मी डायलॉग और शायरी बोलीं. उनके इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

कुलदीप यादव
भारत के खिलाफ मैदान में उतरे पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंदबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने सनी देओल के पापुलर डायलॉग 'ढाई किलो का हाथ' बोला और उनकी तुलना हैंडपंप से की. सिद्धू ने कहा, 'कुलदीप हैंडपंप की तरह हैं, उनमें गहराई है. वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनकी गेंद दोनों तरफ स्पिन होती है. वह एक रत्न हैं.'

विराट कोहली
विराट कोहली को अक्सर किंग कोहली कहा जाता है. रविवार के मैच में उनके आखिरी शॉट ने भारत को शानदार जीत दिलाई. विराट की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें 'मैन ऑफ जीनियस' का टैग दिया. इसके अलावा, नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली के लिए कुछ लाइन भी बोली. उन्होंने कहा, 'जो युद्ध जीत जाते हैं, वही विराट कोहली जैसा सिकंदर है.' सिद्धू ने उन्हें अपने आप में एक इंस्पिरेशन और इंस्टिट्यूशन का सोर्स भी कहा.

शुभमन गिल
नवजोत सिंह सिद्धू ने ना केवल भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों की तारीफ की, बल्कि टीम के उभरते हुए स्टार क्रिकेटर और ओपनर शुभमन गिल की भी प्रशंसा की. उन्होंने शुभमन गिल की तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से की. सिद्धू ने कहा, 'शुभमन गिल की स्ट्रेट ड्राइव मुझे सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर की याद दिलाती है.'

बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के स्टार क्रिकेटर कहे जाने वाले बाबर आजम को अपने खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. भारत के खिलाफ मैदान में उतरे बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हो गए. उनके धीमे प्रदर्शन के कारण ट्रोल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी स्टार बाबर आजम के सपोर्ट में सामने आए और उनके लिए कुछ ऐसी लाइन बोलीं. सिद्धू ने कहा, 'जब्त इतना बाबर तेरे वजूद में था, नारे जिसमें तेरे खिलाफ लगें, तू भी शामिल उसके जुलूस में था.'

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार, 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी कमेंट्री से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया. स्टूडियो में बैठे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी फिल्मी और देसी कमेंट्री से दर्शकों का ध्यान खींचा. उन्होंने विराट कोहली और शुभमन गिल की तारीफ करने से लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम तक पर कई फिल्मी डायलॉग और शायरी बोलीं. उनके इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

कुलदीप यादव
भारत के खिलाफ मैदान में उतरे पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंदबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने सनी देओल के पापुलर डायलॉग 'ढाई किलो का हाथ' बोला और उनकी तुलना हैंडपंप से की. सिद्धू ने कहा, 'कुलदीप हैंडपंप की तरह हैं, उनमें गहराई है. वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनकी गेंद दोनों तरफ स्पिन होती है. वह एक रत्न हैं.'

विराट कोहली
विराट कोहली को अक्सर किंग कोहली कहा जाता है. रविवार के मैच में उनके आखिरी शॉट ने भारत को शानदार जीत दिलाई. विराट की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें 'मैन ऑफ जीनियस' का टैग दिया. इसके अलावा, नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली के लिए कुछ लाइन भी बोली. उन्होंने कहा, 'जो युद्ध जीत जाते हैं, वही विराट कोहली जैसा सिकंदर है.' सिद्धू ने उन्हें अपने आप में एक इंस्पिरेशन और इंस्टिट्यूशन का सोर्स भी कहा.

शुभमन गिल
नवजोत सिंह सिद्धू ने ना केवल भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों की तारीफ की, बल्कि टीम के उभरते हुए स्टार क्रिकेटर और ओपनर शुभमन गिल की भी प्रशंसा की. उन्होंने शुभमन गिल की तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से की. सिद्धू ने कहा, 'शुभमन गिल की स्ट्रेट ड्राइव मुझे सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर की याद दिलाती है.'

बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के स्टार क्रिकेटर कहे जाने वाले बाबर आजम को अपने खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. भारत के खिलाफ मैदान में उतरे बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हो गए. उनके धीमे प्रदर्शन के कारण ट्रोल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी स्टार बाबर आजम के सपोर्ट में सामने आए और उनके लिए कुछ ऐसी लाइन बोलीं. सिद्धू ने कहा, 'जब्त इतना बाबर तेरे वजूद में था, नारे जिसमें तेरे खिलाफ लगें, तू भी शामिल उसके जुलूस में था.'

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.