गौरेला पेंड्रा मरवाही: रविवार की रात पेंड्रा में युवा दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिस वक्त घटना घटी उसी वक्त वहां से जिले की एसपी गुजर रहीं थीं. एसपी भावना गुप्ता ने तत्काल घायल पति पत्नी को अपनी गाड़ी में बिठाया और जिला अस्पताल लेकर गईं. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों की हालत को देखने के बाद उनको बिलासपुर रेफर कर दिया. रास्ते में ही व्यापारी अंकित अग्रवाल की मौत हो गई. फिलहाल हिमानी अग्रवाल का इलाज अस्पताल में जारी है. हादसे के शिकार पति पत्नी दोनों बाइक से गौरेला जा रहे थे.
एसपी ने पहुंचाया अस्पताल: मृतक व्यापारी की पेंड्रा के दुर्गा चौक पर गोलू ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. हादसे के वक्त पति पत्नी बाइक से पेंड्रा से गौरेला की ओर जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि जिस गाड़ी की चपेट में आने से हादसा हुआ वो गाड़ी चालक मौके से भाग निकला है. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
जिस गाड़ी से टक्कर लगी है उसको पकड़ने की कोशिश जारी है. हादसे के अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था - नवीन बोड़कर, थाना प्रभारी, गौरेला
व्यापारी की पत्नी हिमानी अग्रवाल की हालत गंभीर: हादसे में जान गंवाने वाले अंकित अग्रवाल की पत्नी हिमानी अग्रवाल का अपोलो अस्पताल में इलाज जारी है. महिला को कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस संबंधित गाड़ी चालक को पकड़ने के लिए इलाके के आस पास घेराबंदी कर आरोपी को तलाश कर रही है.