Janjgir champa: पटवारी संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर चाम्पा: जिला के तृतीय वर्ग कर्मचारी भवन में पटवारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अपनी 8 सूत्रीय मांग पूरा करने के लिए पटवारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस आंदोलन में पटवारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. उन्होंने हनुमान जी से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.
जांजगीर चाम्पा जिला के पटवारी 16 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हैं. अपनी 8 सूत्रीय मांगो पर सरकार द्वारा किसी तरह से चर्चा नहीं किये जाने से पटवार संघ नाराज है. पटवारी संघ ने आंदोलन का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी है. आदोलन में महिला पटवारियों ने भी आंदोलन में दिन भर शामिल रहती है. महिला पटवारियों का कहना है कि अपनी जायज मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस ने इसे अपनी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था और अब चुनाव जीत जाने के साढ़े चार साल बाद भी मांग पर विचार नहीं कर रही है. लगातार आंदोलन ने बाद भी सरकार पटवारियों से चर्चा तक नहीं कर रही है. इसलिए आज सरकार के विरोध किया जा रहा है.