CM Baghel Tribute Vidyartan Bhasin: स्वर्गीय विद्यारतन भसीन के नाम पर होगी रायपुर नाका से जामुल बोगदा रोड: भूपेश बघेल - रायपुर नाका से जामुल बोगदा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-06-2023/640-480-18838333-thumbnail-16x9-samp.jpg)
भिलाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को भाजपा विधायक स्वर्गीय विद्यारतन भसीन के निवास पहुंचे. यहां पहुंच सीएम बघेल ने स्व. विद्यारतन के परिवार को ढांढस बंधाया. सीएम बघेल ने स्वर्गीय विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सीएम ने परिजनों के साथ बैठकर बातचीत की. सीएम बघेल ने स्वर्गीय विद्यारतन भसीन की बेटियों के हिम्मत की सराहना की. दरअसल, शुक्रवार को विद्यारतन भसीन के चिता को उनकी बेटी दिव्या और शक्ति भसीन ने मुखाग्नि दी थी. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उनकी बेटी ने बघेल से निवेदन किया कि रायपुर नाका से जामुल तक स्वर्गीय विद्यारतन भसीन के कार्यकाल में बनने वाली सड़क का नाम स्वर्गीय विद्यारतन भसीन मार्ग किया जाए, ताकि उनका लंबा राजनीतिक जीवन अमर रहे. बेटियों के अपील को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार किया और रायपुर नाका से जामुल बोगदा तक की सड़क को स्वर्गीय विधायक विद्या रतन भसीन के नाम पर करने की घोषणा की.