रायपुर/बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का सेकेंड फेज अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. गुरुवार 20 फरवरी को 43 विकासखंड पर सेकेंड फेज की वोटिंग है. उससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने जनता से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को जिताने की अपील की है. सीएम ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का वादा करते हुए गांवों में विकास का दावा किया है और जनता से बीजेपी के सपोर्ट वाले प्रत्याशियों को वोट देने का आग्रह किया है. सीएम के अलावा कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भी जनता से बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की गुजारिश की है. वह बलरामपुर में तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे.
सीएम ने जनता से की अपील: पंचायत चुनाव को लेकर सीएम ने जनता से अपील की है. उन्होंने लोगों से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है. अपने इस संदेश में सीएम ने कहा कि जिस तरह हम मोदी जी की गारंटी के सभी वादों को पूरा कर रहे हैं, ठीक उसी तरह हम ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए जारी कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेंगे. इसलिए बीजेपी के सपोर्ट वाले प्रत्याशियों को वोट करें.
"मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए आप बीजेपी को वोट करें. मोदी जी की गारंटी के सभी वादों के समुचित लाभ हेतु अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें. उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं. हमारी सरकार किसानों, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों, जरूरतमंदों सभी वर्ग की सेवा कर रही है और निरंतर करती रहे- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कही बड़ी बात: केंद्रीय मंत्री रामविचार नेताम ने जनता से बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है इस चुनाव में हमारे एक-एक कार्यकर्ता भाग लेते हैं. गांव की सरकार बनाने के लिए सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, वह पंचायत के माध्यम से संचालित होती हैं. इसलिए यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है.
23 फरवरी को तीसरे फेज का मतदान: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 23 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है. बलरामपुर के रामचंद्रपुर और वाड्रफनगर में तीसरे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होगा. इस मतदान के लिए कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से सपोर्ट मांगा है. उन्हें जिताने की अपील की है.