राधा के मनमोहन, मीरा के हो श्याम भजन में जानिए कृष्ण की लीला - श्री सरल सरिता भजनाकृत भजन ग्रुप
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की श्री सरल सरिता भजनाकृत भजन ग्रुप जन्माष्टमी के अवसर पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मंडली के सदस्य इन दिनों श्री कृष्ण की लीलाओं को लेकर भजन कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत इन कलाकारों ने अपने भजन से लोगों को श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबो दिया है. राधा और मीरा की भक्ति के साथ अटूट प्रेम पर आधारित भजन राधा के मनमोहन, मीरा के हो श्याम. हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देगा. रामकुंड की इस भजन मंडली में आवाज दे रहे हैं सुरेश कुमार ठाकुर. तबला और ढोलक में संगत कर रहे हैं विवेकानंद भारती और प्रमोद ठाकुर, वहीं हारमोनियम में अपनी अंगुली का जादू दिखाकर शानदार धुन दे रहे हैं सुमित ठाकुर