टीका मुबारक! उम्मीदों की नई किरण लेकर आ रही है 16 जनवरी - छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले 10 महीनों में हमने क्या नहीं देखा...हमने देखे रोते लोग...अपनों से बिछड़ते लोग...हमने देखी बेरोजागारी, तो देखे भूख से तड़पते लोग...हमने देखा अकेलापन, हमने देखा डर...हमने देखा अपने-अपने घरों में कैद तन्हा लोग. लेकिन अब लौटी है रोशनी...लेकिन अब जागी है उम्मीद...अब जागा है भरोसा कि कोरोना का टीका हमें फिर से लौटा देगा नई सुबह...हम फिर देखेंगे हंसते लोग...जीने की कोशिश में मेहनत करते लोग...दो कप में आधी-आधी चाय बांटते लोग...किसी को हौसला देने के लिए गले लगाते लोग...हम फिर देखेंगे काम पर जाते लोग...हम फिर देखेंगे खुशी-खुशी घर आते लोग...हम फिर देखेंगे स्कूलों में बच्चों की धमाचौकड़ी...हम फिर देखेंगे पड़ोसियों की हंसी ठिठोली...हम देखेंगे बुजुर्गों की लाठी थामे बच्चे...हम देखेंगे फिर जिंदगी के रंग सच्चे...हम देखेंगे मुस्कुराता रायपुर...हम देखेंगे खिलखिलाता बिलासपुर...हम देखेंगे दुर्ग की लौटी मुस्कान...हम सुनेंगे बस्तर की आदिवासी तान...हम फिर घूम आएंगे सुंदर सरगुजा...हम जीएंगे फिर से...हम जीएंगे फिर से...दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान हम सभी को मुबारक हो.