VIDEO: बेरोजगारी की मार झेल रही सुंदरी बाई, सरकार से मदद की आस
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा: कोविड-19 और लॉकडाउन ने इंसान के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. एक तरफ जीवन बचाने के लिये लोगों को घरों में कैद रहना जरूरी है, तो दूसरी तरफ बाजार में बहुत से कामकाज बंद होने से इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. भित्ति चित्र बनाकर छत्तीसगढ़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाली सुंदरी बाई भी इस लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी की मार झेल रही है. सरगुजा के एक छोटे से गांव में कच्चे मकान में रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर जब हम पहुंचे, तो वो अपने घर में घुसा बारिश का पानी बर्तन से निकाल रही थी. छप्पर वाला घर कई जगह से टपक रहा था, हालात बदतर है, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.