कार में सवार चार दोस्तों का हुआ एक्सीडेंट, हादसे से पहले चारों गा रहे थे दोस्ती का गाना - भीषण हादसे में दो युवकों की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के चन्नपटनम तालुक में रविवार को हुए भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे से चंद मिनट पहले ही चारों दोस्त के मस्ती भरे मूड में कन्नड़ भाषा का 'कुचुकू, कुचुकु' गीत गा रहे थे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के विनय, विजय, मंजेश और निखिल काम के लिए मद्दुर तालुक के बेसगरहल्ली गए थे और रामनगर लौट रहे थे. रास्ते में हादसे से पहले चारों दोस्त 'कुचुकू, कुचुकु' गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों अच्छे दोस्त थे. गाना गाते हुए कार चला रहा मंजेश भावुक हो जाता है और उनके बगल में बैठा विनय उसे सांत्वना दे रहा है. हादसे में गंभीर रूप से घायल विजय व निखिल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है और दोनों जीवन-मौत से जूझ रहे हैं.