रायपुर: धान खरीदी पर रविवार हुई कांग्रेस की बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया गया. केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. इसे लेकर आगामी 13 तारीख प्रदेश कांग्रेस के नेता दिल्ली जाएंगे और 15 नवंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे. बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश स्तर पर भी 5 नवंबर से आंदोलन किया जाएगा.
- ब्लॉक स्तर पर 5 नवंबर को बस्तर, 6 नवम्बर दुर्ग , 7 नवम्बर को सरगुजा और 8 नवम्बर को बिलासपुर और रायपुर संभाग के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा.
- जिला स्तर पर प्रदर्शनः 9 नवम्बर 2019 को बस्तर और दुर्ग , 10 नवम्बर को सरगुजा , 11 नवम्बर को बिलासपुर और रायपुर संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा.
- 13 नवम्बर 2019 को राजधानी रायपुर से नई दिल्ली सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे.
बता दें कि धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, जिसके जवाब में केंद्र ने पत्र लिखकर धान खरीदी में असमर्थता जताई है. अब कांग्रेस आंदोलन के मूड में है. प्रदेश स्तर पर भी 5 नवंबर से आंदोलन किया जाएगा.