मुंबई : भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की 2006 में उनके भाई प्रवीण महाजन ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस समय यह चर्चा खूब हुई थी कि प्रमोद महाजन की हत्या गृह कलह के कारण हुई थी. हालांकि, प्रमोद महाजन की बेटी और पूर्व सांसद पूनम महाजन ने दावा किया कि उनके पिता की हत्या कोई पारिवारिक मामला या दुश्मनी नहीं थी.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि यह एक बड़ी साजिश थी. पूर्व सांसद पूनम महाजन ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कई दावे किए हैं.
पूनम महाजन ने कहा, "जब मेरे पिता की हत्या हुई तो चर्चा हुई कि यह पारिवारिक मामला है. लेकिन प्रमोद महाजन के राजनीतिक करियर को आगे बढ़ने से रोकने के लिए एक साजिश रची गई थी. उन्हें रोकने के लिए इसे समाप्त कर दिया गया. इतना ही नहीं, लोकसभा के दौरान मेरा टिकट भी काट दिया गया. वह भी बहुत बड़ी साजिश थी. लेकिन मुझे नहीं पता कि यह किसने किया, लेकिन यह साजिश एक दिन सामने आ जाएगी."
पूनम महाजन ने यह भी कहा कि मैं अपने काम को प्राथमिकता देती हूं. उधर, पूनम महाजन के इस दावे के बाद राजनीतिक हलकों से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. इस संबंध में पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा, ''अगर पूनम महाजन कह रही हैं कि कोई साजिश थी, तो इसकी जांच होनी चाहिए. उस समय मैं खुद प्रमोद महाजन के साथ अस्पताल में था. उस समय यह चर्चा जोरों पर थी कि पारिवारिक विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है. उस समय जांच भी हुई थी." खडसे ने कहा कि जांच में कुछ नहीं निकला, लेकिन अगर पूनम महाजन ने यह दावा किया है, तो सरकार को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए." उन्होंने कहा, "प्रमोद महाजन हमारे लिए एक महान मार्गदर्शक थे. उनकी हत्या के बाद हम सदमे में आ गए थे. हम अभी भी उस सदमे से उबर नहीं पाए हैं."
वहीं पूनम महाजन द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप के बाद भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने प्रतिक्रिया दी है. मुनंगतिवार ने कहा, "अगर उनके पास कोई सबूत या ऐसे दस्तावेज हैं, तो उन्हें सरकार को देना चाहिए. सरकार निश्चित रूप से इसकी जांच करेगी. अगर कोई दोषी है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
ये भी पढ़ें- लगातार दो बार जीतने के बाद भी BJP ने पूनम महाजन का क्यों काटा टिकट? जानें बड़ी वजह