ETV Bharat / entertainment

BB 18: अविनाश ने किया ईशा को प्रपोज, सारा का हुआ पारा हाई, वीकेंड का वार में होगा धमाका - BIGG BOSS 18

'बिग बॉस 18' का लेटेस्ट एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. वहीं वीकेंड का वार में एकता कपूर-रोहित शेट्टी सलमान खान के साथ नजर आएंगे.

Avinash Mishra Eisha Singh
अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 7, 2024, 3:00 PM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' का अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड के नए-नए प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर, रोहित शेट्टी के साथ ईशा के लिए अविनाश का क्यूट प्रपोजल, सारा का गुस्सा जैसी कई चीजें देखने को मिली हैं.

गुरुवार, 7 नवंबर को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो जारी किए हैं. प्रोमो के अनुसार, इस वीकेंड का वार में एकता कपूर और रोहित शेट्टी सलमान खान के साथ नजर आएंगे. नए प्रोमो में एकता कपूर घरवालों पर अपनी नजर बनाती दिख रही है.

घरवालों पर सारा का निकला गुस्सा
हाल ही में मेकर्स ने बीबी हाउस से सारा अरफीन खान का प्रोमो जारी किया है, जिसमें एक टास्क के दौरान रजत से टाइम गॉड की छड़ी टूट जाती है. रजत कहते हैं कि उन्होंने जानबूझकर ये नहीं किया है. इस पर सारा हाइपर हो जाती हैं और घरवालों पर गुस्सा निकालना शुरू कर देती है. ईशा, अविनाश, विवियन उनके गुस्से का शिकार होते है. इस प्रोमो ने आने वाले एपिसोड के लिए दर्शकों का उत्साह पढ़ा दिया है.

अविनाश ने क्यूट अंदाज में ईशा को किया प्रपोज
मेकर्स ने अविनाश का एक रोमांटिक प्रोमो अपलोड किया है. प्रोमो में अविनाश तजिंदर बग्गा से पंजाबी दिखते नजर आ रहे हैं. वे बग्गा से पंजाबी में किसी की तारीफ करना सीखते हैं. उनके साथ एलिस भी रहती हैं. इसके बाद अविनाश ईशा के पास जाते है और पंजाबी में ईशा की तारीफ करते हुए उन्हें प्रपोज करते हैं. इस दौरान ईशा को ब्लश करते हुए कैमरे में कैद किया गया.

ईशा को सारा में दिखा चुड़ैल
लेटेस्ट प्रोमो में ईशा, अविनाश और एलिस सारा के बारे में चर्चा करते नजर आ रहे है. ईशा बताती हैं कि उन्हें सारा में चुड़ैल नजर आती है. तीनों की बातों से ऐसा लगता है कि वे भविष्य में अपने और सारा के साथ के रिश्ते के बारे में बातें कर रहे हैं.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार', जो शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है, पर सलमान खान घरवालों के साथ चर्चा करते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' का अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड के नए-नए प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर, रोहित शेट्टी के साथ ईशा के लिए अविनाश का क्यूट प्रपोजल, सारा का गुस्सा जैसी कई चीजें देखने को मिली हैं.

गुरुवार, 7 नवंबर को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो जारी किए हैं. प्रोमो के अनुसार, इस वीकेंड का वार में एकता कपूर और रोहित शेट्टी सलमान खान के साथ नजर आएंगे. नए प्रोमो में एकता कपूर घरवालों पर अपनी नजर बनाती दिख रही है.

घरवालों पर सारा का निकला गुस्सा
हाल ही में मेकर्स ने बीबी हाउस से सारा अरफीन खान का प्रोमो जारी किया है, जिसमें एक टास्क के दौरान रजत से टाइम गॉड की छड़ी टूट जाती है. रजत कहते हैं कि उन्होंने जानबूझकर ये नहीं किया है. इस पर सारा हाइपर हो जाती हैं और घरवालों पर गुस्सा निकालना शुरू कर देती है. ईशा, अविनाश, विवियन उनके गुस्से का शिकार होते है. इस प्रोमो ने आने वाले एपिसोड के लिए दर्शकों का उत्साह पढ़ा दिया है.

अविनाश ने क्यूट अंदाज में ईशा को किया प्रपोज
मेकर्स ने अविनाश का एक रोमांटिक प्रोमो अपलोड किया है. प्रोमो में अविनाश तजिंदर बग्गा से पंजाबी दिखते नजर आ रहे हैं. वे बग्गा से पंजाबी में किसी की तारीफ करना सीखते हैं. उनके साथ एलिस भी रहती हैं. इसके बाद अविनाश ईशा के पास जाते है और पंजाबी में ईशा की तारीफ करते हुए उन्हें प्रपोज करते हैं. इस दौरान ईशा को ब्लश करते हुए कैमरे में कैद किया गया.

ईशा को सारा में दिखा चुड़ैल
लेटेस्ट प्रोमो में ईशा, अविनाश और एलिस सारा के बारे में चर्चा करते नजर आ रहे है. ईशा बताती हैं कि उन्हें सारा में चुड़ैल नजर आती है. तीनों की बातों से ऐसा लगता है कि वे भविष्य में अपने और सारा के साथ के रिश्ते के बारे में बातें कर रहे हैं.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार', जो शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है, पर सलमान खान घरवालों के साथ चर्चा करते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.