दुर्ग: मंगलवार को दुर्ग के शिवनाथ नदी में एक युवक एनीकेट पार करते समय हादसे का शिकार हो गया. एनीकट पर पैर फिसलने की वजह से युवक नदी में बह गया था. आसपास के लोगो ने जब इस बात की सूचना पुलिस को दी. तब नगपुरा चौकी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव बाहर निकालने SDRF और गोताखोरों की टीम को बुलाया. 27 घंटे के बाद युवक का शव नदी से बरामद किया है. नगपुरा चौकी पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
कैसे हुआ हादसा: कोटनी के शिवनाथ नदी में बने एनीकेट में जलस्तर बढ़ने के कारण एनीकेट उफान पर है. युवक दुर्ग से कोटनी अपने जीजा के साथ जा रहा था. कोटनी एनीकेट में 2 फिट ऊपर से पानी बहा रहा था. पानी उफान पर होने के बावजूद युवक बाइक समेत पैदल जीजा के साथ एनीकेट पार कर रहा था. इसी दौरान तेज बहाव में बाइक समेत दोनो नदी में बहा गए. मृतक का जीजा तैरकर बाहर आ गया. लेकिन विजय मिश्रा गहरे पानी में जाकर डूबा गया. मृतक युवक की शिनाख्त नागपुरा निवासी विजय मिश्रा 37 वर्ष के रूप में किया गया है
डीप ड्राइविंग कर निकाली लाश: पुलिस ने शव बाहर निकालने SDRF और गोताखोरों की टीम को बुलाया था. मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी के दौरान युवक के बाइक को बरामद किया था. लेकिन तब युवक का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. रात होने के चलते बुधवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने फिर खोजबीन शुरु की. इस दौरान डीप ड्राइविंग का उपयोग कर युवक का शव बरामद कर लिया है.