ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में डिजिटल भू प्रबंधन की शुरुआत, अंबिकापुर समेत तीन नगर निगम नक्शा परियोजना में शामिल - DIGITAL LAND MANAGEMENT

छत्तीसगढ़ में डिजिटल भू प्रबंधन की शुरुआत हुई है. इसके लिए नक्शा परियोजना के अंतर्गत अंबिकापुर समेत तीन नगर निगमों को चुना गया है.

digital land management
अंबिकापुर समेत तीन नगर निगम नक्शा परियोजना में शामिल (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2025, 12:41 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 1:25 PM IST

रायपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के रायसेन से नक्शा परियोजना की वर्चुअली शुरुआत की.जिसके बाद अब नगर निगम क्षेत्रों में डिजिटल भू-प्रबंधन करने में मदद मिलेगी.इस परियोजना के तहत ड्रोन सर्वे की मदद से भूमि विवादों का समाधान, सम्पत्ति रिकॉर्ड में पारदर्शिता समेत शहरी भू-संपत्तियों का सटीक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. जिसके बाद संपत्ति विवाद का त्वरित निराकरण होगा. भूमि स्वामित्व संबंधी रिकॉर्ड और भी ज्यादा पारदर्शी बनेंगे.

अंबिकापुर नगर निगम में भी योजना शुरु : यह परियोजना देश के 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 141 जिलों में लागू हुई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, जगदलपुर और धमतरी को इसमें शामिल किया गया है. अंबिकापुर नगर निगम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाना, शहरवासियों के लिए गर्व की बात है. इस योजना की शुरुआत में अंबिकापुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, कलेक्टर विलास भोसकर, अपर कलेक्टर सुनील नायक और नगर निगम कमिश्नर डी एन कश्यप समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए.

भूमि का रिकॉर्ड रखने में मिलेगी मदद : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह परियोजना शहरी भूमि प्रबंधन को आधुनिक बनाएगी और सम्पत्तियों के स्वामित्व से जुड़ी समस्याओं को जल्द सुलझाने में सहायक होगी. ड्रोन तकनीक से सम्पत्तियों का हवाई सर्वे कर फोटो और वीडियो डेटा एकत्र किया जाएगा, जिसे भविष्य में सरकारी दस्तावेजों और भूमि रिकॉर्ड में सटीकता लाने के लिए उपयोग किया जाएगा.

नक्शा परियोजना से भूमि के हर इंच का सटीक रिकॉर्ड उपलब्ध होगा, जिससे भू-राजस्व संबंधी समस्याएं खत्म होंगी और डिजिटल रिकॉर्ड के चलते पारदर्शिता बढ़ेगी. इससे शहरवासियों को अनावश्यक कानूनी उलझनों से बचाव मिलेगा और शहरी विकास की योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन संभव होगा- चिंतामणि महाराज ,सरगुजा सांसद

कलेक्टर विलास भोसकर ने कहा कि डिजिटलीकरण के माध्यम से भूमि प्रबंधन को आसान और प्रभावी बनाया जाएगा. ये परियोजना बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय है. ऑनलाइन रिकॉर्ड होने से भू-राजस्व की सुरक्षा और योजनाओं की सफलता सुनिश्चित होगी.इस परियोजना के तहत अंबिकापुर नगर निगम में ड्रोन सर्वे से भू-सम्पत्तियों का रिकॉर्ड तैयार कर उसे ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे भविष्य में भूमि संबंधित विवादों का समाधान आसान होगा और शहरी विकास योजनाओं को नई गति मिलेगी.

आपको बता दें कि नक्शा परियोजना के शुभारंभ से अंबिकापुर ने डिजिटल क्रांति की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है. इससे न केवल भू-संपत्तियों का प्रबंधन आसान होगा, बल्कि शहरी विकास को भी नया आयाम मिलेगा. ड्रोन तकनीक से होने वाला यह सर्वे भविष्य में शहरों के सुव्यवस्थित विकास की नींव रखेगा.

छत्तीसगढ़ में अब दुकानें 24X7 खुली रह सकेंगी, नया दुकान और स्थापना अधिनियम लागू

22 फरवरी को साय कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव में बंपर जीत के बाद बड़े फैसले की उम्मीद

रायपुर से प्रयागराज जा रही बस का गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक्सीडेंट, कंडक्टर की मौत, कई घायल

रायपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के रायसेन से नक्शा परियोजना की वर्चुअली शुरुआत की.जिसके बाद अब नगर निगम क्षेत्रों में डिजिटल भू-प्रबंधन करने में मदद मिलेगी.इस परियोजना के तहत ड्रोन सर्वे की मदद से भूमि विवादों का समाधान, सम्पत्ति रिकॉर्ड में पारदर्शिता समेत शहरी भू-संपत्तियों का सटीक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. जिसके बाद संपत्ति विवाद का त्वरित निराकरण होगा. भूमि स्वामित्व संबंधी रिकॉर्ड और भी ज्यादा पारदर्शी बनेंगे.

अंबिकापुर नगर निगम में भी योजना शुरु : यह परियोजना देश के 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 141 जिलों में लागू हुई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, जगदलपुर और धमतरी को इसमें शामिल किया गया है. अंबिकापुर नगर निगम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाना, शहरवासियों के लिए गर्व की बात है. इस योजना की शुरुआत में अंबिकापुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, कलेक्टर विलास भोसकर, अपर कलेक्टर सुनील नायक और नगर निगम कमिश्नर डी एन कश्यप समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए.

भूमि का रिकॉर्ड रखने में मिलेगी मदद : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह परियोजना शहरी भूमि प्रबंधन को आधुनिक बनाएगी और सम्पत्तियों के स्वामित्व से जुड़ी समस्याओं को जल्द सुलझाने में सहायक होगी. ड्रोन तकनीक से सम्पत्तियों का हवाई सर्वे कर फोटो और वीडियो डेटा एकत्र किया जाएगा, जिसे भविष्य में सरकारी दस्तावेजों और भूमि रिकॉर्ड में सटीकता लाने के लिए उपयोग किया जाएगा.

नक्शा परियोजना से भूमि के हर इंच का सटीक रिकॉर्ड उपलब्ध होगा, जिससे भू-राजस्व संबंधी समस्याएं खत्म होंगी और डिजिटल रिकॉर्ड के चलते पारदर्शिता बढ़ेगी. इससे शहरवासियों को अनावश्यक कानूनी उलझनों से बचाव मिलेगा और शहरी विकास की योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन संभव होगा- चिंतामणि महाराज ,सरगुजा सांसद

कलेक्टर विलास भोसकर ने कहा कि डिजिटलीकरण के माध्यम से भूमि प्रबंधन को आसान और प्रभावी बनाया जाएगा. ये परियोजना बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय है. ऑनलाइन रिकॉर्ड होने से भू-राजस्व की सुरक्षा और योजनाओं की सफलता सुनिश्चित होगी.इस परियोजना के तहत अंबिकापुर नगर निगम में ड्रोन सर्वे से भू-सम्पत्तियों का रिकॉर्ड तैयार कर उसे ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे भविष्य में भूमि संबंधित विवादों का समाधान आसान होगा और शहरी विकास योजनाओं को नई गति मिलेगी.

आपको बता दें कि नक्शा परियोजना के शुभारंभ से अंबिकापुर ने डिजिटल क्रांति की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है. इससे न केवल भू-संपत्तियों का प्रबंधन आसान होगा, बल्कि शहरी विकास को भी नया आयाम मिलेगा. ड्रोन तकनीक से होने वाला यह सर्वे भविष्य में शहरों के सुव्यवस्थित विकास की नींव रखेगा.

छत्तीसगढ़ में अब दुकानें 24X7 खुली रह सकेंगी, नया दुकान और स्थापना अधिनियम लागू

22 फरवरी को साय कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव में बंपर जीत के बाद बड़े फैसले की उम्मीद

रायपुर से प्रयागराज जा रही बस का गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक्सीडेंट, कंडक्टर की मौत, कई घायल

Last Updated : Feb 19, 2025, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.