Chaitra Navratri 2023: महानवमी पर मां सिद्धिदात्री का सामूहिक हवन पूजन, कृपा से होता है रोगों का नाश - मां सिद्धिदात्री की पूजा और सामूहिक हवन का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: चैत्र नवरात्र के आज महानवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त पूरे श्रद्धा भाव से देवी दुर्गा के इस रूप की उपासना करता है वह सारी सिद्धियों को प्राप्त करता है. मां सिद्धिदात्री को भय और रोग मुक्त करने वाली देवी के रूप में जाना जाता है. माना जाता है कि मां सिद्धिदात्री की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाकों में खासकर मसौढ़ी में तमाम मंदिरों में महानवमी को लेकर सिद्धिदात्री मां की उपासना की जा रही है और सामूहिक हवन किया जा रहा है. मान्यता यह है कि महिषासुर नाम का राक्षस था जिसने चारो तरफ हाहाकार मचा रखा था, उसके भय से सभी देवता परेशान थे, उसके संहार के लिए देवी आदिशक्ति ने दुर्गा का रूप धारण किया और 8 दिनों तक महिषासुर राक्षस से युद्ध करने के बाद नौवें दिन उसे मार गिराया. जिस दिन राक्षस का वध हुआ उस दिन को महानवमी के नाम से जाना जाता है.