नई दिल्ली/टोक्यो : दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला टोमिको इटूका का निधन हो गया. उन्होंने 116 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका जन्म 23 मई 1908 को ओसाका में हुआ था.
इस बारे में ह्योगो प्रान्त की नगर सरकार ने बताया कि इटूका का पश्चिम जापान के आशिया शहर के एक नर्सिंग होम में निधन हो गया. इटूका यहीं पर रहती थीं.
वहीं क्योडो न्यूज ने जापानी दैनिक द मेनिची की रिपोर्ट का हवाला देते बताया कि वह जिस शहर में रहती थीं, वहां पर वह विशेष नर्सिंग होम में अपने पसंद के लैक्टिक एसिड ड्रिंका लुत्फ उठाती थीं. साथ ही इसके लिए कर्मचारियों को धन्यवाद देती थीं.
इसी क्रम में आशिया के मेयर रयोसुके ताकाशिमा ने कहा कि इटूका ने अपने लंबे जीवन के जरिये हमें बहुत साहस और आशा प्रदान की. उन्होंने कहा कि मेरी गहरी संवेदना है.
बता दें कि दिसंबर 2023 में ओसाका प्रांत के काशीवारा में 116 वर्षीय फुसा तात्सुमी की मौत के बाद इटूका जापान की सबसे बुजुर्ग जीवित महिला थीं.
फुसा तात्सुमी का जन्म 25 अप्रैल, 1907 को हुआ था और उन्होंने काशीवारा के एक नर्सिंग होम में अंतिम समय बिताए थे. इससे पहले फुकुओका में 119 साल की महिला की मौत के बाद अप्रैल 2022 में तात्सुमी जापान की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति थीं.
गौरतलब है कि सितंबर 2024 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इटूका को विश्व की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति की मान्यता दी थी. उल्लेखनीय है कि जापान में औसत जीवन अवधि 2020 में महिलाओं के लिए 87.71 वर्ष थी जबकि पुरुषों के लिए 81.56 वर्ष थी. हालांकि कोरोनावायरस से हुई मौतों की वजह से 2021 और 2022 में औसत जीवन की अवधि में कमी आई है.
इतना ही नहीं जापान में महिलाओं की औसत जीवन अवधि 2022 से 0.05 बढ़कर 87.14 साल हो गई है, जबकि पुरुषों के लिए यह 0.04 बढ़कर 81.09 साल हो गई है.
ये भी पढ़ें- 64 वर्षीय भारतीय के जज्बे को सलाम, अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत किया फतह