बिहार के श्रवण कुमार: माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर 105km की बाबा धाम यात्रा पर निकले बेटा-बहू - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
वृद्ध माता पिता भोलेनाथ के परम भक्त हैं लेकिन कांवड़ यात्रा (Video of Baba Dham Yatra) में चलकर जाना इनके लिए संभव नहीं था. ऐसे में बेटे ने अपने माता पिता की इच्छा को पूरा करने का संकल्प लिया. जहानाबाद (Jehanabad Shrawan Kumar ) जिले के घोसी थाना क्षेत्र के केवाली गांव के रहने वाले चंदन ने बुजुर्ग माता पिता को कांवड़ (बहंगी) में बैठाया और निकल पड़े 105 किलोमीटर के सफर पर और इस कलयुग के श्रवण कुमार का साथ दिया उनकी पत्नी रानी ने. बेटा और बहू कांवड़ में माता पिता को बैठाकर कंधे पर लेकर आगे बढ़ते जा रहे हैं. भागलपुर के सुल्तानगंज से जल भरकर चंदन और उनकी पत्नी देवघर बाबा बैधनाथ के दर्शन के लिए निकल चुके हैं. कांवड़ यात्रा के क्रम में दोनों जैसे ही मुंगेर पहुंचे तो आस-पास मौजूद कावड़िया खुदको रोक नहीं सके और 'कलयुग के श्रवण भगवान की जय' के नारे लगाने लगाने लगे.