Rahul Gandhi Disqualified: अश्विनी चौबे ने राहुल और तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- 'चोर-चोर मौसेरा भाई'

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि चोर-चोर मौसेरा भाई होता है. उन्होंने कहा कि राहुल ने मोदी समाज के लिए जिस तरह से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, उसकी सजा तो उनको मिलनी ही थी. कोर्ट ने जब उन्हें सजा दी है तो निश्चित तौर पर अब वह मुजरिम हैं. मेरा मानना है कि राहुल ने जानबूझकर अहंकार में आकर ऐसा बयान दिया था. अश्विनी चौबे ने कहा कि ऐसा भारत में पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी कई विधायकों की विधायकी और सांसदों की सांसदी गई है. अगर राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हुई है तो इतना हंगामा क्यों हो रहा है. अश्विनी चौबे ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी नाराज हैं हम तो कहेंगे कि यह आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस नहीं है, यह तो वंशवादी कांग्रेस है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि हम लड़ेंगे तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चोर-चोर मौसेरा भाई होता है. राहुल गांधी और तेजस्वी दोनों एक जैसे हैं, यह देश की जनता जानती है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.