दोस्ती हो तो ऐसी: जहां जलती हैं चिताएं, वहां जल रहा है शिक्षा का अलख - three friends start school for poor children in cremation ground
🎬 Watch Now: Feature Video
किसी ने सच कहा है अगर इंसान में सच्चे मन से कुछ करने की इच्छा हो तो कोई भी काम आसान हो जाता है. आधुनिकता के इस चकाचौंध में बिहार के मुजफ्फरपुर के कुछ युवा समाज के लिए ऐसी बानगी पेश कर रहे हैं. जिसकी मिशाल शायद ही कहीं देखने को मिले. दरअसल जिस जगह जाने से लोग डरते हैं, वहां शहर के तीन युवा अपने दोस्त सुमित की अगुवाई में एक साथ आकर शहर के एक श्मशान में स्थानीय स्लम बस्ती एवं गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहे हैं.