Patna News: मसौढ़ी में 3 ब्रह्माकुमारी बहनों का हुआ अलौकिक विवाह, भगवान शिव को बनाया प्रियतम - Brahmakumari Sisters Marriage In Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: विश्व की अंतर्राष्ट्रीय संस्था ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 3 शिष्या को पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव के साथ अलौकिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर तीनों ब्रम्हाकुमारी बहनों को उनके माता-पिता ने परिवार के साथ कन्यादान किया है. जयमाल और फेरे की रस्म हुई है. अलौकिक शादी के बाद तीनों बहने मानव एवं समाज कल्याण के प्रति पूरा जीवन बिताएंगे. तीनों ब्रह्माकुमारी पिछले कई वर्षों से आश्रम से जुड़ी हुई हैं. अलौकिक शादी से पहले पूरे शहर में शोभायात्रा अभी निकाला गया है और पूरे विधि विधान के साथ हजारों की संख्या में यह अलौकिक शादी हुई है. यह संदेश दिया है कि अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित करेंगी. ओम शांति प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तीन शिष्या आज से भगवान शिव को साजन मान चुकी हैं और जिंदगी भर समाज के लिए यह सेवा समर्पित करेंगे. मसौढ़ी में पूरे विधि विधान के साथ शिव-सजनी अलौकिक विवाह का आयोजन किया गया. इसके साक्षी हजारों की संख्या में उसे निवासी बने हैं. ओम शांति पूरे विश्व भर में सामाजिक प्रेम सुख संदेश और आत्मीय परिवार का संदेश देती है. अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर देती है. घर परिवार सब छोड़कर सामाजिक संदेश देने के लिए लोग इसमें जुडते हैं. देखें वीडियो..