मुजफ्फरपुर लीची का स्वाद चख रहा पूरा भारत.. जानें लीची की मिठास कैसे रहती है बरकरार - मुजफ्फरपुर की शाही लीची
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर आपके शहरों में सड़कों के किनारे लाल-लाल लीची दिखाई दे तो समझ लीजिएगा कि मुजफ्फरपुर की खेप आपके शहर तक पहुंच गई है. तो देर ना करें.. झटपट बाजार पहुंचकर इसे खरीदना ना भूलें... बागों से निकलकर जुंबां पर छा जाने के लिए लीची की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग पर काफी ध्यान रखा जाता है.. देखें रिपोर्ट...
Last Updated : May 29, 2022, 12:44 PM IST