मखाना के GI टैग को लेकर लोकगायक ने छेड़ी मुहिम, बोले- बरकरार रहे मिथिला की पहचान - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना/दिल्ली: इन दिनों बिहार के मिथिलांचल को लेकर राजनीति जोरों पर है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी का राजनीतिक पार्टियां यहां के 'पग पग पोखर, माछ मखान' के जरिए वोट बैंक साधना चाहती हैं. ऐसे में मखाने को लेकर पॉलिटिकल एजेंडा चल रहा है. मिथिलावासियों की मांग है कि मिथिला के नाम से ही मखाना का जीआई टैग हो. वहीं, सुप्रसिद्ध लोक गायक विकास झा का इस संदर्भ में एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विकास झा ने अपने मन की बात कही है.