Sindur Khela: पटना के बंगाली अखाड़ा में सिंदूर खेला, देखें कैसे की गई मां दुर्गा की विदाई - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 24, 2023, 2:37 PM IST
पटना: राजधानी पटना में बंगाली समाज के लोगों द्वारा मां दुर्गा की आराधना की जाती है. पटना के बंगाली अखाड़ा में आज मां दुर्गा की विदाई सिंदूर खेला के साथ की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद बंगाली महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और प्रतिमा के पास सिंदूर खेला का आयोजन किया. महिलाओं ने मिलकर मां की खोइचा दिया और मां भगवती के प्रतिमा को विदा किया. सबसे पहले बंगाली महिलाएं मां दुर्गा के प्रतिमा को पान सुपारी स्पर्श करवाती हैं और विधि विधान के अनुसार मां को सिंदूर लगाती हैं. उसके बाद महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला करती हैं. पटना के बंगाली अखाड़ा में हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा. बंगाली अखाड़ा में सिंदूर खेला करने आईं सोमा चक्रवर्ती ने कहा कि आज हम लोग मां की विदाई किए हैं. मां सबको खुश रखे, सबका कल्याण करे और फिर अगले साल जल्दी आए, यहीं हमारी आराधना है. वही सिंदूर खेला में आईं बंगाली महिलाओं का साफ-साफ कहना था कि 10 दिनों तक चलने वाले इस पूजा को हम लोग अपने तरीके से मनाते हैं. मां दुर्गा की आराधना के अंतिम दिन इस तरह का रस्म किया जाता है. इस बार भी हम लोगों ने यही किया है. अगले साल फिर मां दुर्गा का आगमन होगा और फिर से हम लोग उनकी आराधना करेंगे. मां को विदाई करते समय महिलाएं भाव विभोर भी हो उठीं, लेकिन उनको खुशी इस बात की रही कि अगले साल फिर मां क आगमन होगा.