Bihar Day 2023: छपरा में बिहार स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित, तीन दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन - बिहार स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: छपरा में आज बिहार दिवस को काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 111 साल पहले राज्य की स्थापना की गई थी. इसे लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. छपरा में स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी के साथ पूरे उत्सव एवं उत्साह के वातावरण में बिहार दिवस महोत्सव का शुभारम्भ हुआ. इस अवसर पर जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा ने समस्त जिलेवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है. बिहार के साथ ही सारण जिला भी निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है. एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के साथ आज हम सब मिलकर बिहार के साथ-साथ सारण जिले को प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचाने और इसके गौरव बढ़ाने का संकल्प लें. बिहार दिवस 2023 के अवसर पर जिले में मनाए जाने वाले समारोह की ऊर्जा भरी शुरुआत हुई है.