Fire In Purnea: पूर्णिया में रसोई से लगी भीषण आग, 7 घर जलकर राख, 4 मवेशियों की झुलसकर मौत - etv bharat bihat
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 15, 2023, 6:21 PM IST
पूर्णिाया: बिहार के पूर्णिया के अमौर में बीती रात भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 7 घर जलकर खाक हो गए. घटना अमौर थाना के डहुआबाड़ी की है. बताया जा रहा है कि रात करीब 10:30 बजे एक घर की रसोई से अचानक आग भड़क गई. आग ने सात घरों को अपनी चपेट में लिया. इन घरों में सोए लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचायी.अगलगी की इस घटना में 4 मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई है. आग की लपटों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे गांव तक यह दिखाई दे रही थी. घटना के दौरान पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. आपसी सहयोग से ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. पीड़ितों में मजदूर वर्ग के लोग हैं. मो. मोजिब और मो. जाहिर, मो. तस्लीम, फजलुर्रहमान, तौहीद आलम, इस्तियाक व मो. आलिम के घर इस आग में जलकर निस्ते नाबूद हो गए. पीड़ित ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे खाना खाकर सो गए थे. घर के बच्चे इससे पहले ही सो गए थे. तभी बाहर से कुछ ग्रामीणों के चिल्लाने की आवाज आई.