ETV Bharat / entertainment

कभी गैराज तो कभी चॉल में बिताए दिन, 67 की उम्र में 25 साल के एक्टर इसके आगे फेल, 'झक्कास' अंदाज से जीता फैंस का दिल - ACTOR BIRTHDAY

67 की उम्र में भी यह एक्टर आज के नौजवान एक्टर्स को लुक और हैंडसमनेस में फेल करता है.

Actor Birthday
बॉलीवुड एक्टर बर्थडे (Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 23, 2024, 2:41 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में बहुत कम एक्टर्स हैं, जो ज्यादा उम्र में भी अपनी हैंडसमनेस और फिटनेस से मशहूर हैं. इनमें से एक है 80 के दशक का वो एक्टर्स है, जो आज भी बॉलीवुड पर अपने मस्त अंदाज से राज कर रहा है. 67 की उम्र में यह एक्टर आज भी किसी की 25 साल के एक्टर से फिटनेस और गुडलुकिंग में कम नहीं हैं. इस एक्टर ने अपने करियर में बतौर एक्टर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं, साल 1992 में आई इसकी एक फिल्म साल की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. दरअसल, यह एक्टर 24 दिसंबर को अपना 68वां बर्थडे मनाने जा रहा है.

आखिर कौन हैं यह सितारा?

बता दें, हम बात कर रहे हैं 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाने जा रहे एक्टर अनिल कपूर की. जी हां, बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर कल 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे. अनिल कपूर और उनका पूरा परिवार कभी हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर के गैराज में रहा करते थे. अनिल कपूर ने फिल्म लाइन में शुरुआत करियर में मेहनत के साथ-साथ सिर पर छत के लिए खूब संघर्ष भी किया था.

रणबीर कपूर के दादा

बता दें, अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर फिल्म प्रोड्यूसर थे और रणबीर कपूर के पड़ दादा पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई थे. सुरेंद्र कपूर भी हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने आए थे. वहीं, मुंबई में अनिल कपूर के पिता को संघर्ष करना और शुरुआती दिन में राज कपूर के गैराज में रहना पड़ा. बता दें, अनिल कपूर रिश्ते में राजकपूर के भाई और रणबीर कपूर के दादा लगते हैं.

एक्टर की नेटवर्थ और कार कलेक्शन

अनिल कपूर अपने 4 दशक से भी लंबे फिल्म करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल कपूर आज उनकी नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है. अनिल साल 12 करोड़ रुपये कमाते हैं. अनिल कपूर आज एक फिल्म में काम करने 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, एक विज्ञापन के लिए अनिल कपूर 55 लाख रुपये लेते हैं. वहीं, जुहू में एक्टर का 30 करोड़ रुपये का बंगला भी है. इसी के साथ अनिल कपूर का दुबई के अल-फुर्जान में एक अपार्टमेंट भी है.

अनिल कपूर के कार कलेक्शन की बात करें, इसमें उनके पास 1.45 करोड़ रुपये की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू लग्जरी कार है. उनके पास लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर, ऑडी, मर्सिडिज बेंज एस क्लास भी है.

ये भी पढे़ं :

अनिल कपूर ने अजय-SRK जैसे स्टार्स के लिए पेश की मिसाल, ठुकराया करोड़ों का पान मसाला Ad, ये सेलेब्स भी कर चुके हैं मना

अनिल कपूर के छोटे भाई की पत्नी का शॉकिंग खुलासा, शादी से पहले इस एक्टर संग किया था वन नाइट स्टैंड

श्रीदेवी ने ठुकराई तो इस एक्ट्रेस के हिस्से में आई ये फिल्म, इस हसीना ने 1 गाने से मचा दी थी तबाही - BOLLYWOOD ACTRESS

हैदराबाद : बॉलीवुड में बहुत कम एक्टर्स हैं, जो ज्यादा उम्र में भी अपनी हैंडसमनेस और फिटनेस से मशहूर हैं. इनमें से एक है 80 के दशक का वो एक्टर्स है, जो आज भी बॉलीवुड पर अपने मस्त अंदाज से राज कर रहा है. 67 की उम्र में यह एक्टर आज भी किसी की 25 साल के एक्टर से फिटनेस और गुडलुकिंग में कम नहीं हैं. इस एक्टर ने अपने करियर में बतौर एक्टर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं, साल 1992 में आई इसकी एक फिल्म साल की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. दरअसल, यह एक्टर 24 दिसंबर को अपना 68वां बर्थडे मनाने जा रहा है.

आखिर कौन हैं यह सितारा?

बता दें, हम बात कर रहे हैं 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाने जा रहे एक्टर अनिल कपूर की. जी हां, बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर कल 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे. अनिल कपूर और उनका पूरा परिवार कभी हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर के गैराज में रहा करते थे. अनिल कपूर ने फिल्म लाइन में शुरुआत करियर में मेहनत के साथ-साथ सिर पर छत के लिए खूब संघर्ष भी किया था.

रणबीर कपूर के दादा

बता दें, अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर फिल्म प्रोड्यूसर थे और रणबीर कपूर के पड़ दादा पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई थे. सुरेंद्र कपूर भी हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने आए थे. वहीं, मुंबई में अनिल कपूर के पिता को संघर्ष करना और शुरुआती दिन में राज कपूर के गैराज में रहना पड़ा. बता दें, अनिल कपूर रिश्ते में राजकपूर के भाई और रणबीर कपूर के दादा लगते हैं.

एक्टर की नेटवर्थ और कार कलेक्शन

अनिल कपूर अपने 4 दशक से भी लंबे फिल्म करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल कपूर आज उनकी नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है. अनिल साल 12 करोड़ रुपये कमाते हैं. अनिल कपूर आज एक फिल्म में काम करने 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, एक विज्ञापन के लिए अनिल कपूर 55 लाख रुपये लेते हैं. वहीं, जुहू में एक्टर का 30 करोड़ रुपये का बंगला भी है. इसी के साथ अनिल कपूर का दुबई के अल-फुर्जान में एक अपार्टमेंट भी है.

अनिल कपूर के कार कलेक्शन की बात करें, इसमें उनके पास 1.45 करोड़ रुपये की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू लग्जरी कार है. उनके पास लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर, ऑडी, मर्सिडिज बेंज एस क्लास भी है.

ये भी पढे़ं :

अनिल कपूर ने अजय-SRK जैसे स्टार्स के लिए पेश की मिसाल, ठुकराया करोड़ों का पान मसाला Ad, ये सेलेब्स भी कर चुके हैं मना

अनिल कपूर के छोटे भाई की पत्नी का शॉकिंग खुलासा, शादी से पहले इस एक्टर संग किया था वन नाइट स्टैंड

श्रीदेवी ने ठुकराई तो इस एक्ट्रेस के हिस्से में आई ये फिल्म, इस हसीना ने 1 गाने से मचा दी थी तबाही - BOLLYWOOD ACTRESS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.