ETV Bharat / bharat

लैंडिंग से पहले आर्मरेस्ट स्पेस को लेकर 'हवा' में मारपीट, जानिए कहां का है मामला ? - AIR INDIA

कोपेनहेगन-दिल्ली फ्लाइट में यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो गई और फिर दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.

एयर इंडिया की फ्लाइट में भिड़े यात्री
एयर इंडिया की फ्लाइट में भिड़े यात्री (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2024, 2:32 PM IST

नई दिल्ली: डेनमार्क के कोपेनहेगन से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार दो यात्रियों के बीच आर्मरेस्ट स्पेस को लेकर हाथापाई हो गई. यह घटना ठीक उस समय हुई, जब विमान रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फ्लाइट सुबह करीब 7 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरी. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोपेनहेगन-दिल्ली फ्लाइट में यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हुई थी, जिसे बाद में सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया.

आर्मरेस्ट की जगह को लेकर बहस
सूत्र के अनुसार, "जब केबिन क्रू खाना और पेय पदार्थ परोस रहा था, तब इकोनॉमी क्लास में आर्मरेस्ट की जगह को लेकर दोनों यात्रियों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में तीखी नोकझोंक में बदल गई. केबिन क्रू ने एक यात्री को दूसरी सीट देकर उन्हें शांत किया.

"हालांकि, जब विमान दिल्ली में उतरने वाला था, तो यात्री अपनी सीट से अपना सामान लेने आया, जिस पर वह पहले बैठा था. इस दौरान उन्होंने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया और मारपीट की." AI 158 (कोपेनहेगन-दिल्ली) संचालित करने वाले बोइंग 787-8 विमान में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल सका. हालांकि, सूत्र ने कहा कि उड़ान लगभग पूरी तरह भरी हुई थी.

सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा मामला
इस संबंध में जब एयर इंडिया के एक अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, "किसी मुद्दे को लेकर दोनों यात्रियों के बीच बहस हुई थी, लेकिन इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया. हवाई अड्डे से निकलने से पहले उन्होंने हाथ भी मिलाया."

यह भी पढ़ें- कितनी घंटे वैलिड रहता है जनरल टिकट? जान लें यह नियम, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

नई दिल्ली: डेनमार्क के कोपेनहेगन से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार दो यात्रियों के बीच आर्मरेस्ट स्पेस को लेकर हाथापाई हो गई. यह घटना ठीक उस समय हुई, जब विमान रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फ्लाइट सुबह करीब 7 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरी. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोपेनहेगन-दिल्ली फ्लाइट में यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हुई थी, जिसे बाद में सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया.

आर्मरेस्ट की जगह को लेकर बहस
सूत्र के अनुसार, "जब केबिन क्रू खाना और पेय पदार्थ परोस रहा था, तब इकोनॉमी क्लास में आर्मरेस्ट की जगह को लेकर दोनों यात्रियों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में तीखी नोकझोंक में बदल गई. केबिन क्रू ने एक यात्री को दूसरी सीट देकर उन्हें शांत किया.

"हालांकि, जब विमान दिल्ली में उतरने वाला था, तो यात्री अपनी सीट से अपना सामान लेने आया, जिस पर वह पहले बैठा था. इस दौरान उन्होंने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया और मारपीट की." AI 158 (कोपेनहेगन-दिल्ली) संचालित करने वाले बोइंग 787-8 विमान में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल सका. हालांकि, सूत्र ने कहा कि उड़ान लगभग पूरी तरह भरी हुई थी.

सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा मामला
इस संबंध में जब एयर इंडिया के एक अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, "किसी मुद्दे को लेकर दोनों यात्रियों के बीच बहस हुई थी, लेकिन इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया. हवाई अड्डे से निकलने से पहले उन्होंने हाथ भी मिलाया."

यह भी पढ़ें- कितनी घंटे वैलिड रहता है जनरल टिकट? जान लें यह नियम, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.