Watch Video: मलमास मेला का पहला शाही स्नान आज, अब तक 4 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी ब्रह्म कुंड में डुबकी - राजगीर में पवित्र मलमास का पहला शाही स्नान
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: बिहार के नालंदा में पवित्र मलमास के पहले शाही स्नान को लेकर राजगीर ब्रह्मकुंड में साधु संतों और श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. 11 बजे तक 4 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. राजगीर मेलमास मेला के पहले शाही स्नान को लेकर मध्य रात्रि के बाद से ही राजगीर ब्रह्म व अन्य कुंडो में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं और साधु संतों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. इस मौके पर राजगीर तपोवन तीर्थ पंडा समिति के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस मलमास का यह पहला शाही स्नान है, पूरे 4 शाही स्नान हैं. आज पुरुषोत्तम एकादशी को स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति के साथ-साथ सारे पाप कट जाते हैं. वहीं शाही स्नान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के साथ साथ अतिरिक्त आपदा मित्रों को भी तैनात किया गया है. नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर सुबह से ही घूम घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.