Patna News: RLJD की महिला कार्यकर्ताओं ने मंत्री सुरेंद्र यादव का फूंका पुतला, इस्तीफे की मांग - गया महिला पार्षद करिश्मा कुमारी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता ने राजधानी पटना की सड़कों पर उतरकर बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पटना के इनकम टैक्स चौराहा जाकर मंत्री सुरेंद्र यादव का पुतला भी फूंका. महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गया की महिला पार्षद करिश्मा कुमारी को लेकर मंत्री सुरेंद्र यादव ने अभद्र टिप्पणी की है जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मंत्री सुरेंद्र यादव को तत्काल बर्खास्त करने का मांग की. राष्ट्रीय लोक जनता दल की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष स्मृति सिन्हा ने कहा कि मंत्री ने महिला समाज को गाली देने का काम किया है. मुख्यमंत्री जहां महिलाओं को आगे बढ़ाने का ढोंग रचते हैं वहीं, उनके मंत्री महिला के साथ खुलेआम अभद्रता कर रहे हैं. हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा महिला के सम्मान से कभी समझौता नहीं किए हैं. हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि अविलंब मंत्री सुरेंद्र यादव को बर्खास्त किया जाए नहीं तो राष्ट्रीय लोक जनता दल मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ पूरे बिहार में आंदोलन करेगा. जब तक मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.