Bihar Budget Session: RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा- लड्डू नहीं खाकर किया अन्नपूर्णा का अपमान - RJD विधायक भाई बीरेंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा में आज लड्डू कांड को लेकर खूब सियासत हुई. आरजेडी टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि कुत्ते को लड्डू नहीं पचता है. इस बात पर काफी बयानबाजी हो रही है. आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा है कि आरजेडी टि्वटर हैंडल से क्या लिखा गया है, क्या नहीं? हमें इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन जिस तरह से कल खुशी में विधायक लड्डू बांट रहे थे. तभी बीजेपी विधायक ने बिनाखाये ही लड्डू को इधर-उधर फेंक दिया. इन चीजों को हमने देखा है. हमें लगता है कि बीजेपी के लोगों ने अन्नपूर्णा का अपमान किया है. भाई बिरेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग दूसरे को चोर कहते हैं. जबकि सच्चाई यहीं है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अंबानी-अडानी जैसे बड़े बड़े चोर को पनाह दे कर रखते हैं. यहां महागठबंधन की सरकार विकास के लिए काम कर रही है. बीजेपी को जनहित के मुद्दे पर कोई चिंता नहीं है.