जोहान्सबर्ग: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब क्रिकेट दुनिया में एक नए स्टार के रूप में उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने हाल ही में खत्म होने वाली वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक जड़ कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. रविवार को जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे में 22 साला युवा लेफ्टी बल्लेबाज सैम अयूब ने 94 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली. इस सीरीज में अयूब की यह दूसरी सेंचुरी थी. पहले मैच मे अयूब ने 109 रनों की पारी खेली थी लेकिन दूसरे मैच वह 25 रन बना कर आउट हो गए थे.
सैम अयूब ने रोहित और गिल को पीछे छोड़ा
🌟 Player of the match and player of the series 🌟
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 22, 2024
How will you rate @SaimAyub7's scintillating show this series❓#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/CIx50U3nHi
SA vs PAK तीसरा वनडे
जोहान्सबर्ग में खेले गए आखिरी मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और बारिश के कारण 47 ओवर के मैच में 9 विकेट पर 309 रन बनाए. सैम अयूब ने 101 रन की पारी खेली, जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 271 रन पर ऑल आउट हो गई और मेजबान टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
.@SaimAyub7 is unstoppable!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 22, 2024
A terrific knock to bring up his third ODI 💯 in 9️⃣ games 💪#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/hCxYa5zZiq
सोशल मीडिया पर सैम अयूब की तारीफ
सैम अयूब को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवार्ड दिया गया. सोशल मीडिया पर भी सैम अयूब की जमकर तारीफ हो रही है. पाकिस्तानी फैंस बहुत ही खुश हैं. हर कोई सैम की वीडियो शेयर करके उन्हें बधाई दे रहा है.