ETV Bharat / sports

Saim Ayub का कमाल, एक ही सीरीज में जड़ दी दो सेंचुरी, रोहित और गिल को छोड़ा पीछे - SAIM AYUB TWO CENTURIES

SA vs PAK 3rd ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले और तीसरे मैच में सैम अयूब ने शतक जड़ा था.

सैम अयूब
सैम अयूब (AFP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 23, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 2:16 PM IST

जोहान्सबर्ग: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब क्रिकेट दुनिया में एक नए स्टार के रूप में उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने हाल ही में खत्म होने वाली वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक जड़ कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. रविवार को जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे में 22 साला युवा लेफ्टी बल्लेबाज सैम अयूब ने 94 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली. इस सीरीज में अयूब की यह दूसरी सेंचुरी थी. पहले मैच मे अयूब ने 109 रनों की पारी खेली थी लेकिन दूसरे मैच वह 25 रन बना कर आउट हो गए थे.

सैम अयूब ने रोहित और गिल को पीछे छोड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सेंचुरी लगाते ही सैम अयूब ने दो भारतीय स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है. इस साल खेल के तीनों फॉर्मेट अयूब सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दसवें नंबर आ गए हैं. अभी तक अयूब ने 34 मैचों में 33.69 के औसत से 1231 रन बना चुके हैं. जबकि शुभमन गिल 23 मैचों में 1189 रन और कप्तान रोहित शर्मा 27 मैचों में 1142 रनों के साथ 11वें और 13वें नंबर पर खिसक गए हैं.

SA vs PAK तीसरा वनडे
जोहान्सबर्ग में खेले गए आखिरी मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और बारिश के कारण 47 ओवर के मैच में 9 विकेट पर 309 रन बनाए. सैम अयूब ने 101 रन की पारी खेली, जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 271 रन पर ऑल आउट हो गई और मेजबान टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर सैम अयूब की तारीफ
सैम अयूब को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवार्ड दिया गया. सोशल मीडिया पर भी सैम अयूब की जमकर तारीफ हो रही है. पाकिस्तानी फैंस बहुत ही खुश हैं. हर कोई सैम की वीडियो शेयर करके उन्हें बधाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें

सैम अयूब ने जड़ा एक और शतक, पाकिस्तान बनी दुनिया की पहली टीम, दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर किया वाइटवॉश

पाकिस्तान ने 2021 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका को वनडे में हराया, सैम अयूब ने जड़ा शानदार शतक

जोहान्सबर्ग: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब क्रिकेट दुनिया में एक नए स्टार के रूप में उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने हाल ही में खत्म होने वाली वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक जड़ कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. रविवार को जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे में 22 साला युवा लेफ्टी बल्लेबाज सैम अयूब ने 94 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली. इस सीरीज में अयूब की यह दूसरी सेंचुरी थी. पहले मैच मे अयूब ने 109 रनों की पारी खेली थी लेकिन दूसरे मैच वह 25 रन बना कर आउट हो गए थे.

सैम अयूब ने रोहित और गिल को पीछे छोड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सेंचुरी लगाते ही सैम अयूब ने दो भारतीय स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है. इस साल खेल के तीनों फॉर्मेट अयूब सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दसवें नंबर आ गए हैं. अभी तक अयूब ने 34 मैचों में 33.69 के औसत से 1231 रन बना चुके हैं. जबकि शुभमन गिल 23 मैचों में 1189 रन और कप्तान रोहित शर्मा 27 मैचों में 1142 रनों के साथ 11वें और 13वें नंबर पर खिसक गए हैं.

SA vs PAK तीसरा वनडे
जोहान्सबर्ग में खेले गए आखिरी मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और बारिश के कारण 47 ओवर के मैच में 9 विकेट पर 309 रन बनाए. सैम अयूब ने 101 रन की पारी खेली, जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 271 रन पर ऑल आउट हो गई और मेजबान टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर सैम अयूब की तारीफ
सैम अयूब को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवार्ड दिया गया. सोशल मीडिया पर भी सैम अयूब की जमकर तारीफ हो रही है. पाकिस्तानी फैंस बहुत ही खुश हैं. हर कोई सैम की वीडियो शेयर करके उन्हें बधाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें

सैम अयूब ने जड़ा एक और शतक, पाकिस्तान बनी दुनिया की पहली टीम, दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर किया वाइटवॉश

पाकिस्तान ने 2021 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका को वनडे में हराया, सैम अयूब ने जड़ा शानदार शतक

Last Updated : Dec 23, 2024, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.