Ram Kripal Yadav: CM नीतीश ने कर दिया है सरेंडर.. बोले रामकृपाल यादव- 'त्वमेव माता च पिता..वाला काम कर रहे..' - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 27, 2023, 4:13 PM IST
पटना: पाटलिपुत्र बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास न तो साइकिल है ना ही मोटरसाइकिल, यहां तक कि रिक्शा भी नहीं बची है. नीतीश कुमार अब पैदल चले लायक भी नहीं बचे हैं. उन्होंने सरेंडर कर दिया है. रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपने साथी के कंधे पर ही धड़ाम-धड़ाम गिर रहे हैं. उनको सहारा देने वाला भी कोई बचा नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार त्वमेव माता च पिता त्वमेव वाला काम कर रहे हैं. वहीं पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि आज तक नीतीश जी दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर यहां तक पहुंचे अब तो वह कंधा भी छूट गया है. अब तो नीतीश अपने साथी के कंधे पर ही धड़ाम धड़ाम गिर रहे हैं, उनकी नैया भी डूब जाएगी.बता दें कि पटना के दानापुर में साइकिल वितरण समारोह में रामकृपाल यादव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खुद साइकिल की सवारी की.