'नई दुल्हन को सुनाई जाने वाली गौरव गाथाओं को वापस लाने का आ गया वक्त' - प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिय
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णियां की 251 वीं वर्षगांठ के मौके पर प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो जारी कर अपना संदेश जारी किया है. पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि आज जिले की 251 वीं वर्षगांठ पर पूर्णियां और बिहार दोनों को बधाई. पूर्णियां को मैंने रेणुजी की कथाओं से जाना है. दोनों मुझे बहुत ही प्रिय हैं, रस और राग से भरे हैं. बिहार के सबसे पुराने जिले के गौरव और रौनक की वापसी के लिए वो पूर्णियां के साथ हूं.