Bihar Budget Session: पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार को लेकर BJP विधायकों का प्रदर्शन, कहा- 'प्रतिनिधि को प्रताड़ित कर रहे अधिकारी' - पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार पर BJP का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है इस दौरान विपक्ष विभिन्न मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम कर रही है. इस बार भी बिहार विधान परिषद में बीजेपी के सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार कटौती को लेकर सरकार को घेरा है. साथ ही सदन में इस मामले को उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि हर जिले में अफसरशाही चल रही है और लगातार सरकार पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार में कटौती कर रहा है. जिससे कि पंचायत में विकास का कार्य बाधित है. बीजेपी के सदस्यों का आरोप है कि अफसर मनमानी कर रहे हैं और पंचायत प्रतिनिधि को प्रताड़ित करने का भी काम कई जिलों में अधिकारी कार्य कर रहे हैं. इन सभी के बावजूद सरकार उन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है जो कि गलत है. बीजेपी के विधान पार्षद दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार जहां पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार को छीन कर अधिकारी के हाथों में दे रहा है वहीं दूसरी तरफ पंचायत प्रतिनिधि को प्रताड़ित करने का भी काम अधिकारी कई जिलों में कर रहे हैं हम लोग लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार में कटौती नहीं किया जाए.