Patna News: पटना में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने और स्थायी नौकरी की मांग - ASHA workers demanding increase in honorarium
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: स्वास्थ्य विभाग के तहत कार्य कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि उनके मानदेय बढ़ाई जाए. साथ ही उन्हें नियमित किया जाए. आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कर्मी के रूप में पूरे बिहार में पंचायत में काम करती हैं और अभी भी उसका मानदेय ₹1000 महीने के हिसाब से दिया जाता है. 12 जुलाई से पूरे बिहार की आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं और इससे कहीं ना कहीं स्वास्थ्य सेवा पर भी असर देखने को मिल रहा है. भागलपुर से आई आशा कार्यकर्ता उषा देवी का कहना है कि हम लोग लगातार बिहार में स्वास्थ्य सेवा को अच्छा करने के लिए काम करते रहे लेकिन अभी भी हमें मात्र ₹1000 प्रति महीना के हिसाब से मानदेय दिया जाता है जो की पूरी तरह से गलत है. वहीं दरभंगा से आई आशा कार्यकर्ता रानी देवी का कहना है कि परिवार का भरण पोषण करने में मुश्किल आ रही है. हम सरकार से आग्रह करेंगे कि मानदेय बढ़ाया जाए और हम लोगों की नौकरी स्थाई की जाए.