मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो छात्रा के अपहरण मामले की जांच सीबीआई करेगी. इसको लेकर शुक्रवार को सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर पहुंच रही है. दोनों के परिजनों से पूछताछ करेगी. इसके साथ ही घटनास्थल का भी जायजा लेगी. परिजनों को उम्मीद है कि सीबीआई की जांच से उन्हें न्याय मिल जाएगा.
एसआईटी का गठन: छात्रा लापता मामले के सुपरविजन के लिए संयुक्त निदेशक (जेडी) के नेतृत्व में सीबीआई की टीम आएगी. सीबीआई ने दोनों ही मामले में नई एसआईटी का गठन किया है. एमबीए छात्रा अपहरण कांड की जांच के लिए इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई है. खुशी अपहरण कांड की जांच के लिए गौरव मित्रा के नेतृत्व में टीम बनी है. दोनों ही मामले में जेडी राजीव रंजन सुपरविजन करेंगे.
![Khushi kidnapping case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23540918_patnaaa.jpg)
3 साल से लापता है खुशी: ब्रहमपुरा थाना के पमरिया टोला से 16 फरवरी 2021 को खुशी लापता हो गई थी. उसके पिता राजन साह ने अगले दिन ब्रहमपुरा बारे में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस और एसआईटी की जांच में कोई सुराग नहीं मिला. अब सीबीआई खुशी को खोज रही है. सीबीआई के आईओ भी बदले जा चुके हैं. तमाम स्कूल और अस्पताल की जांच में भी खुशी का सुराग नहीं मिला. पिता राजन सह चार साल से बेटी के मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
![Yashi Singh abduction case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23540918_patna.jpg)
2 साल से यशी सिंह लापता: एमबी छात्रा भगवानपुर इलाके में नाना के घर रह कर एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. 12 दिसबर 2022 को वह कॉलेज के लिए निकली लेकिन, कॉलेज नहीं पहुंची. इसके बाद उसका पता नहीं चला. नाना के आवेदन पर 16 दिसंबर 2022 को सदर थाने में उसके अपहरण की आशंका में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस के बाद केस सीआईडी को मिला. पांच लाख के इनाम की घोषणा हुई, लेकिन छात्रा का सुराग नहीं मिला. हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: MBA की लापता छात्रा को ढूंढेगी CBI, नवरूणा और खुशी का क्या? मां-बाप बोले- पता नहीं कहां-कैसी होगी?