Patna News : पोषण पखवाड़े पर गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम, कुपोषण दूर भगाने पर जोर
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पोषण पखवाड़ा के तहत पटना जिले के मसौढ़ी सीडीपीओ कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कुपोषण दूर भगाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान गोद भराई और अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी हुआ. सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि मिलेट्स के महत्व को देखते हुए हमें पारंपरिक भोजन को अपनाने की आवश्यकता है. दैनिक खानपान में मोटे अनाज का इस्तेमाल करें, जिससे लोगों को कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा मोटे अनाज जैसे बाजरा, रागी, मक्का और ज्वार का सेवन जरूर करें ताकि बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पोषण की समस्या से निजात मिल सके. मोटे अनाज से पोषाहार में काफी लाभ मिलता है, इसमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है. पोषण पखवाड़ा दिवस में सभी आंगनवाड़ी सेविका सहायिका में कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया. साथ ही अच्छे काम करने वाले सभी सेविकाओं और सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर पोषक तत्वों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.