Prashant Kishor : '500 लेकर वोट देतें हैं.. फिर हल्ला करते हैं मुखिया चोर है'.. बोले PK- 'ऐसे जिंदगी कभी नहीं सुधरेगी' - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: जनसुराज रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों सारण जिले में पदयात्रा कर रहे है. आज उन्होंने सारण के सोनपुर में अपनी पदयात्रा निकाली. इस जन सुराज पदयात्रा के दौरान सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिहार के लोग जब शिक्षा, रोजगार के नाम पर वोट करते ही नहीं हैं. तब नेता को गाली देकर आपको मिलेगा क्या? आप सब पांच सौ रुपये लेकर मुखिया के चुनाव के लिए वोट करते हैं. वहीं सबसे पहले हल्ला भी करते हैं कि मुखिया बड़ा चोर है. आप सभी लोग पैसे लेकर मुखिया को वोट करेंगे तब मुखिया चोरी नहीं करेगा तो क्या ईमानदारी बरतेगा? मैं आपको समझाने आया हूं कि जब तक आप अपने अंदर बदलाव नहीं लाएंगे. तब समस्याओं से पार नहीं पाया जा सकता. इसी बात को बताने के लिए हमलोग यहां आये हैं. इसीलिए गांवों-प्रखंडों में पदयात्रा कर रहे हैं. इसी तरह से आप अगर 5 किलो अनाज पर वोट करते रहेंगे, तब आपके बच्चों की जिंदगी कभी नहीं सुधरेगी. इसी बात को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.