Bihar Politics : सम्राट चौधरी को BJP ने सौंपी बिहार की कमान, विपक्ष ने कसा तंज - सम्राट चौधरी बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके बाद से बिहार में राजनीतिक ऊफान मचा है. खासकर जिस प्रकार से राबड़ी देवी ने बयान दिया उसके बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा जेडीयू ने भी सम्राट चौधरी के अध्यक्ष बनाए जाने पर तंज कसा है. उधर सम्राट चौधरी 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार से सभी 40 सीट पर जीत और 2025 में बिहार में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है कि क्या होगा पर एक बात पूरी तरह से सच है कि सम्राट की ताजपोशी पर विरोधी तिलमिला गया है. पर नजर इस बात पर भी होगी कि केन्द्रीय नेतृत्व ने जो भरोसा सम्राट चौधरी पर किया है वह उसपर कितना खड़ा उतर पाते हैं. इधर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है. पार्टी के कई दिग्गज नेता उन्हें बधाई देने पहुंचे. देखें रिपोर्ट...