Bihar News: बक्सर जेल के मृत कैदी को रिहा करने का आदेश जारी, उठने लगे हैं सवाल - Bihar Politics
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार में बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन सहित 27 लोगों की रिहाई का आदेश जारी होने के बाद ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं बाकी कैदियों की रिहाई मामले में एक चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है. दरअसल, आदेश जारी होने के बाद कैदियों की रिहाई शुरू हो गई है. इसी के तहत बक्सर जेल से पांच कैदियों की रिहाई होने वाली थी. इसमें से तीन कैदी बुधवार को छूट गए, एक ने अर्थ दंड नहीं दिया था, इस वजह से उसकी रिहाई नहीं हो सकी. वहीं पांचवा कैदी रिहा ही नहीं हो सकता. क्योंकि उसकी मौत करीब छह महीने पहले हो चुकी है. पतिराम राय का नाम भी रिहा होने वाले कैदियों की सूची में शामिल था, जिसकी अब मौत हो चुकी है. ऐसे में इस पर सवाल उठने लगे हैं और विपक्ष इस मामले को लेकर भी सरकार को घेर रही है. क्योंकि एक तो आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पहले से बवाल मचा हुआ है. अब मृत कैदी की रिहाई का आदेश जारी होने के बाद सवाल उठने लगे हैं.