बेतिया में बारिश नहीं होने से किसान बेहाल, धान के बिचड़े काट बनाया पशुओं का चारा - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
बारिश नहीं ( Drought In Bettiah) होने के कारण धान का कटोरा कहे जाने वाले चंपारण में धान की खेती (Paddy Cultivation Affected In bettiah) पर ग्रहण लग गया है. आलम यह है कि किसान धान के बिचड़े को काटकर मवेशियों का चारा बना रहे हैं. नौतन प्रखंड के खलवा खाप टोला के किसान खासे परेशान हैं. खेतों में पटवन के लिए किसानों को 200 रुपये प्रति घंटा खर्च करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि इतना पैसा कहां से लाएंगे इसलिए बिचड़ों को काटा जा रहा है.