Patna News: 'मेरे पति को ढूंढ कर ला दें', डॉक्टर संजय की पत्नी की सरकार से गुहार - एनएमसीएच के लापता डॉक्टर संजय कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना में एनएमसीएच चिकित्सक डॉ संजय कुमार बीते 12 दिनों से लापता हैं. उनकी पत्नी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर सलोनी ने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार जल्द से जल्द उनके पति को खोज दे. उनकी बेटी और बेटे शाश्वत भी पिता को लेकर चिंतित हैं. डॉ. संजय की पत्नी का कहना है कि न जाने उनके पति किस हाल में हैं. उनका कहना है कि पता नहीं पिछले 12 दिनों से कुछ खाया भी है या नहीं. उन्होंने रो-रोकर हाथ जोड़कर विनती करते हुए सरकार से गुहार लगाई कि उनके पति को सकुशल वापस लाया जाए. वे अपने बच्चों को बाहर में पढ़ा रहे थे. इसके साथ ही सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे.