Patna News: VIP पार्टी ने गांव में चलाया निषाद आरक्षण संकल्प अभियान, हाथों में गंगाजल लेकर दिलाया संकल्प - Nishad Arakshan Sankalp Yatra of VIP Party
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 2, 2023, 2:15 PM IST
पटना: विकासशील इंसान पार्टी गांव-गांव में इन दोनों निषाद आरक्षण के लिए संकल्प अभियान चला रही है. ऐसे में मसौढ़ी के कई गांव में विकासशील पार्टी के द्वारा हाथों में गंगाजल लेकर सभी समर्थकों को संकल्प दिलाया जा रहा है. वीआईपी पार्टी के प्रमुख ने भी यह कहा है कि जब तक निषाद आरक्षण नहीं मिलेगा हम किसी भी पार्टी के साथ नहीं जाएंगे. ऐसे में यह संकल्प अभियान वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बिंद के नेतृत्व में धनरूआ प्रखंड के कई गांव में निषाद आरक्षण को लेकर चलाया जा रहा है. जहां पर हाथों में गंगाजल लेकर अपने समर्थकों के बीच उन्हें कसम भी खिलाई जा रही हैं कि जब तक हम निषाद आरक्षण नहीं ले लेते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. धनरूआ प्रखंड में वीआईपी ने घर-घर निषाद आरक्षण का संकल्प अभियान चलाया है. जहां पर गंगाजल लेकर गांव के घर-घर जाकर संकल्प अभियान के तहत लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है कि केंद्र एवं राज्य की सरकार निषाद को जब तक आरक्षण नहीं देगा तब तक हम लोग वोट नहीं करेंगे. इस सफल अभियान के दौरान संकल्प रथ पर सवार होकर विकासिल इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बिंद धनरूआ प्रखंड के अलीपुर, खगडिया, रामदानी चक सहित कई गांव में भ्रमण कर रहे हैं लोगों को गंगाजल देकर संकल्प दिला रहे हैं. इस अवसर पर विकासशील इंसान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बिरजू बिंद, नीतीश बिन धनरुआ प्रखंड के अध्यक्ष सुधीर बिद के साथ-साथ निषाद विकास संघ के नेता राजेश कुमार मौजूद रहे.