'पापा ने शराब न पीने की खाई कसम', नालंदा के 'नन्हें IAS सोनू' ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कही ये बात - नालंदा सोनू वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के नालंदा के सोनू (Nalanda Sonu) को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से आश्वासन मिलने के बाद उम्मीद है कि वो अपना आईएएस बनने का सपना पूरा कर सकेगा. सोनू खुद तो पढ़ना चाहता ही है साथ ही दूसरों बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी चिंतित है. ये मासूम खुद पढ़ने के साथ साथ दूसरे बच्चों को भी पढ़ाता है. इतना ही नहीं इसका ज्ञान देखकर तो अच्छे अच्छे हैरान हो गए हैं. देखिए कैसे शिक्षा से लेकर शराबबंदी ( liquor ban in bihar) तक को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए सोनू अपना सुझाव दे रहा है.